आजादी के बाद भी संपर्क से कटे गांव में सड़क निर्माण शुरू ..

यह गांव आजादी के बाद से ही सड़क संपर्क से वंचित था. ऐसे में ग्रामीणों को यहां आने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी. लोगों को जलजमाव से प्रवेश कर मुख्य सड़क तक निकलना पड़ता था.

 




- मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा सड़क निर्माण
- भूमि पूजन के बाद शुरू हुआ कार्य, ग्रामीणों ने जताई खुशी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिमरी प्रखंड के सहियार पंचायत के नारायणपुर गांव में सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि यह गांव आजादी के बाद से ही सड़क संपर्क से वंचित था. ऐसे में ग्रामीणों को यहां आने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी. लोगों को जलजमाव से प्रवेश कर मुख्य सड़क तक निकलना पड़ता था. 

सड़क निर्माण को लेकर जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाते हुए वोट का बहिष्कार भी किया था. इसी बीच सहियार पंचायत के मुखिया के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है. मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य मनरेगा के माध्यम से हो रहा है. सड़क निर्माण होने से लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है.









Post a Comment

0 Comments