रेलवे स्टेशन पर हुई चोर-पुलिस में दौड़ा-दौड़ी, पकड़ा गया शातिर ..

इसी बीच पास में ही बैठे यात्री की नजर उस पर पड़ गई और उसने शोर मचाना शुरु किया. जिसके  बाद मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया. बाद में रेल यात्री के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

 





- यात्री मोबाइल फ़ोन चुरा कर भाग रहा था युवक
- प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया आरा निवासी चोर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक चोर आगे-आगे और पुलिस उसके पीछे-पीछे भागते नजर आई. दरअसल, सोमवार को रेलवे स्टेशन पर रेलयात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पुलिस ने दौड़ा कर रंगे हाथ दबोच लिया. बाद में यात्री की शिकायत पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.




घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि यूपी के बलिया के रहने वाले एक रेल यात्री स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म पर मोबाइल चार्ज कर रहे थे. मोबाइल चार्ज में लगा था और वह पास में ही कुर्सी पर बैठ गए. इसी बीच मौका पाकर आरा जिले के धरहरा के रहने वाले राम अयोध्या तिवारी के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सोनू ने उक्त यात्री का फोन चुरा लिया और भागने लगा. 

इसी बीच पास में ही बैठे यात्री की नजर उस पर पड़ गई और उसने शोर मचाना शुरु किया. जिसके  बाद मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया. बाद में रेल यात्री के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.






Post a Comment

0 Comments