रामलीला समिति के सदस्यों व पूर्व मुख्यमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि ..

कहा कि हमारे हिंदू हृदय सम्राट स्व० कल्याण सिंह राम मंदिर निर्माण के पुरोधा और सबसे बड़े संरक्षक थे. ऐसे रामभक्त हम लोगों के बीच नहीं रहे, यह जानकर हम लोगों को ह्रदय वेदना हो रही है. स्व० कल्याण सिंह जी अपने त्याग व बलिदान के चलते अमरत्व को प्राप्त कर चुकें हैं. 




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में स्थानीय रामलीला मंच पर मंगलवार को संध्या 5:00 बजे एक बैठक आहूत की गई. जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें रामलीला समिति के दो सम्मानित सदस्यों स्व० रामनेवाज ओझा और स्व० कामेश्वर सिंह को भी शोक संवेदना व्यक्त की गई. जिनका निधन पिछले दिनों हुआ था. श्रद्धांजलि सभा में स्व०कल्याण सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर महान आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना भी किया गया. सभा की अध्यक्षता रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय व संचालन सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने की.




श्रद्धांजलि के पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय ने कहा कि स्व० कल्याण सिंह एक प्रखर हिन्दू वादी नेता थे. अयोध्या राममंदिर आंदोलन में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका निधन राप्ट्र के लिए अपुरणीय क्षति है. वहीं, समिति के सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने व संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रुप से कहा कि हमारे हिंदू हृदय सम्राट स्व० कल्याण सिंह राम मंदिर निर्माण के पुरोधा और सबसे बड़े संरक्षक थे. ऐसे रामभक्त हम लोगों के बीच नहीं रहे, यह जानकर हम लोगों को ह्रदय वेदना हो रही है. स्व० कल्याण सिंह जी अपने त्याग व बलिदान के चलते अमरत्व को प्राप्त कर चुकें हैं. ऐसे रामभक्त को श्री रामलीला समिति बक्सर कोटि-कोटि नमन करते हुए के श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं और भगवान उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना हैं.

श्रद्धांजलि सभा में रामावतार पाण्डेय, बैकुण्ठनाथ शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, सुरेश संगम, कृष्णा वर्मा, उदय सर्राफ जोखन, सुशील मानसिंहका, मदन जी दूबे, अजय वर्मा, राजकुमार गुप्ता, चंद्रभूषण ओझा, राकेश राय, नारायण राय, कमलेश्वर तिवारी, आदित्य चौधरी, त्रियोगी उपाध्याय, अमित पाठक सहित अन्य सदस्य मुख्य रुप से उपस्थित थे.







Post a Comment

0 Comments