बताया कि दोनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं, दोनों मृतकों की तस्वीर विभिन्न थानों में भेजकर उनके पहचान की कोशिश की जा रही है.
- बक्सर चौसा रेलवे स्टेशनों के बीच में मिले शव
- पोस्टमार्टम के लिए भेज पहचान की हो रही है कोशिश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीडीयू-दानापुर रेल खंड के बक्सर चौसा रेलवे स्टेशन के बीच में अलग-अलग स्थानों से दो अज्ञात व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं. थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं, दोनों मृतकों की तस्वीर विभिन्न थानों में भेजकर उनके पहचान की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बक्सर-चौसा रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरियों के किनारे मिला वहीं, दूसरे मामले में एफसीआई गोदाम के पास अप तथा डाउन लाइन की पटरियों के बीच एक 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया.
0 Comments