वीडियो: बक्सर में फिर से शुरू हुई गंगा के जलस्तर में वृद्धि ..

दूसरी तरफ गाजीपुर में भी प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. वाराणसी में गुरुवार तक जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही लेकिन. शुक्रवार को जलस्तर स्थिर हो गया है. इलाहाबाद की स्थिति भी लगभग यही है. पिछले कई दिनों से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर शुक्रवार को थम गया है. 

 






- सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 10 सेंटीमीटर बढ़ गया जलस्तर
- पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के कारण बढ़ा है नदी का जलस्तर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से शुरू हो गई है. बक्सर में 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे के बीच में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई. दूसरी तरफ गाजीपुर में भी प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. वाराणसी में गुरुवार तक जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही लेकिन. शुक्रवार को जलस्तर स्थिर हो गया है. इलाहाबाद की स्थिति भी लगभग यही है. पिछले कई दिनों से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर शुक्रवार को थम गया है. 




बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में  हुई भारी बारिश के बाद नदियों में उफान आया था जिसके बाद इलाहाबाद से लेकर वाराणसी और बक्सर तक जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. लेकिन, उम्मीद है कि जलस्तर में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं होगी.


बक्सर में इस तरह से हुई गंगा के जलस्तर में वृद्धि:

सुबह 6 बजे     56.17 मीटर
सुबह 8 बजे     56.17 मीटर 
पूर्वाह्न 10 बजे   56.18 मीटर
अपराह्न 12 बजे 56.19 मीटर 
अपराह्न 3 बजे   56.21 मीटर
शाम 6 बजे        56.23 मीटर
रात 10 बजे       56.27 मीटर







Post a Comment

0 Comments