बताया जा रहा है कि सत्यापन के लिए राजपुर प्रखंड में 3 सितंबर 5 सितंबर कि तिथियों का निर्धारण किया गया था लेकिन जो लोग शस्त्र सत्यापन के लिए नहीं पहुंच सके उनके लिए 22 सितंबर का भी समय दे दिया गया, बावजूद इसके कई लोगों ने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया.
- थानाध्यक्षों की रिपोर्ट के आलोक में एसपी ने डीएम को लिखा पत्र
- राजपुर प्रखंड के शस्त्र धारियों के विरुद्ध की गई है कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी शस्त्र धारियों को शास्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए थाने में पहुंचने का निर्देश दिया गया था जिसके लिए तिथि अभी निर्धारित की गई थी लेकिन निर्धारित तिथियों पर थाने में नहीं पहुंचने और शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले लोगों पर अब प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इस क्रम में सबसे पहले राजपुर प्रखंड के शस्त्र धारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए प्रखंड के राजपुर तथा धनसोई थानों में निर्धारित तिथियों पर थाने में पहुंचकर सत्यापन नहीं कराने वाले 175 शस्त्र लाइसेंस धारियों के लाइसेंस रद्द करने के लिए एसपी के द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया गया है.
इस बाबत एसपी नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग तिथियों को शस्त्रों के सत्यापन के लिए लोगों को बुलाया गया था लेकिन, वह समय पर शस्त्रों का सत्यापन कराने नहीं पहुंचे. ऐसे में राजपुर तथा धनसोई थानाध्यक्षों के स्तर से मिली रिपोर्ट के आलोक में क्रमशः 90 तथा 85 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला पदाधिकारी के यहां पत्राचार किया गया है. जिसमें उनसे पंचायत चुनाव के दौरान शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले सभी 175 लोगों के शस्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का अनुरोध किया गया है.
बताया जा रहा है कि सत्यापन के लिए राजपुर प्रखंड में 3 सितंबर 5 सितंबर कि तिथियों का निर्धारण किया गया था लेकिन जो लोग शस्त्र सत्यापन के लिए नहीं पहुंच सके उनके लिए 22 सितंबर का भी समय दे दिया गया, बावजूद इसके कई लोगों ने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया.
0 Comments