सदर प्रखंड में पहले दिन खरीदे गए 188 नामांकन प्रपत्र ..

इस दौरान कुल 188 लोगों ने नाज़िर रसीद कटा कर नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने बताया कि नाम-निर्देशन प्रपत्र खरीदने वाले लोगों में बीडीसी पद हेतु 17 प्रत्याशी, मुखिया पद हेतु 45 प्रत्याशी तथा सरपंच पद हेतु 12, वार्ड सदस्य पद हेतु 97, पंच पद हेतु 17 लोगों ने प्रपत्र का क्रय किया.







- षष्ठम चरण में होगा मतदान, तैयारियां जारी
- 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा नामांकन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंचायत चुनाव को लेकर नाम-निर्देशन को लेकर नामांकन प्रपत्र खरीदने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. इस दौरान कुल 188 लोगों ने नाज़िर रसीद कटा कर नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने बताया कि नाम-निर्देशन प्रपत्र खरीदने वाले लोगों में बीडीसी पद हेतु 17 प्रत्याशी, मुखिया पद हेतु 45 प्रत्याशी तथा सरपंच पद हेतु 12, वार्ड सदस्य पद हेतु 97, पंच पद हेतु 17 लोगों ने प्रपत्र का क्रय किया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंचायत आम निर्वाचन के लिए सदर प्रखंड में नाम निर्देशन 5 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेगा 3 नवंबर को मतदान के बाद 13 तथा 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments