शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का संदेश देते हुए निकाला गया फ्लैग मार्च ..

उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा. इससे पहले चिन्हित लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. जो लोग पंचायत में गड़बड़ी फैलाने की मनसा रख रहे हैं, उनको चिन्हित किया जा रहा है. फ्लैग मार्च के दौरान सायरन बजाते हुए वाहन चल रहे थे जिससे कि ग्रामीणों के बीच कौतूहल बना हुआ था वहीं, असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल कायम हो गया था.

 





- एसपी ने ग्रामीणों से मांगा सहयोग, असमाजिक तत्वों को दी चेतावनी
- फ्लैग मार्च ग्रामीणों के लिए बना कौतूहल का विषय, असामाजिक तत्वों में दहशत

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर प्रखंड में आगामी 29 सितम्बर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के राजपुर के गांवों में फ्लैग मार्च किया गया. मार्च राजपुर थाना परिसर से शुरु होकर जमौली, तियरा, अकबरपुर, बसही जलहरा, अहियापुर होते हुए कैमूर बॉर्डर  तक पहुंचा. फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी.




फ्लैग मार्च में एसपी के अतिरिक्त सदर एसडीपीओ गोरख राम, राजपुर थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, रामाशीष राय, संजय विकास त्रिपाठी, केके सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. एसपी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी जाए. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा. इससे पहले चिन्हित लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. जो लोग पंचायत में गड़बड़ी फैलाने की मनसा रख रहे हैं, उनको चिन्हित किया जा रहा है. फ्लैग मार्च के दौरान सायरन बजाते हुए वाहन चल रहे थे जिससे कि ग्रामीणों के बीच कौतूहल बना हुआ था वहीं, असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल कायम हो गया था.

बता दें कि पिछले दो दिन पूर्व शनिवार को राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में नाम वापसी को लेकर दो मुखिया समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उसी दिन से राजपुर में लोगों के बीच आपसी तनाव बना हुआ है। आपसी विवाद ना हो इसको लेकर पुलिस काफी सतर्क हो गयी है। पुलिस प्रतिदिन समय-समय पर बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल, जमौली, तियरा बाजार, बसही पुल, संगराव बाजार, ईसापुर, खीरी सहित अन्य गांव में पहुंचकर  सायरन बजाते हुए शांति बनाए रखने का अपील कर रही है.







Post a Comment

0 Comments