न्यूरो तथा कैंसर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं ..

श्री चन्द्र मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक लगाया गया जिसके अंतर्गत 175 लोगों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन व लंबाई की मुफ़्त जांच की गई. दरअसल, रोटरी के सत्र 2021-22 में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण से संबंधित सामाजिक सरोकार से से जुड़े ज़्यादा कार्य करने की घोषणा की गई है.

 





- रोटरी के द्वारा श्रीचंद मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- लगातार आयोजित किए जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वाराणसी के प्रसिद्ध न्यूरो फिजीशियन तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के चिकित्सकों ने मंगलवार को नगर में रोटरी बक्सर द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ “नो योर नंबर्स कैंप के तृतीय चरण के शिविर में अपने निशुल्क सेवाओं से रोगियों को लाभान्वित किया. नगर के मध्य स्थित श्री चन्द्र मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक लगाया गया जिसके अंतर्गत 175 लोगों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन व लंबाई की मुफ़्त जांच की गई. दरअसल, रोटरी के सत्र 2021-22 में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण से संबंधित सामाजिक सरोकार से से जुड़े ज़्यादा कार्य करने की घोषणा की गई है.




शिविर में डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ न्यूरो फ़िज़िशियन डॉ० सत्येंद्र कुमार एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के डॉ० वरुण सांकृत मुफ़्त परामर्श के लिए उपस्थित रहे. स्थानीय रोगियों के लिए यह एक सुखद अनुभव था कि वाराणसी के प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़े चिकित्सक बक्सर में उन्हें नि:शुल्क सेवाएं दे रहे थे. कार्यक्रम में रोटरी बक्सर के पीडीजी रो० डॉ० सी० एम० सिंह, संजय सर्राफ़, सौरभ कुमार तिवारी, अनिल मानसिंहका, दीपक अग्रवाल, मनीष पांडेय, मंजेश केशरी, एस० एम० साहिल, प्रभु नाथ प्रसाद, कृष्णा नन्द सिंह, राजेश केशरी, गोपाल केशरी, आशुतोष अस्थाना, सत्येन्द्र सिंह , पटना से पहुँचे रो० के० के० वर्मा, रोट्रेक्टर सागर वर्मा, राहुल, सूरज, किशन शर्मा एवं रेडक्रास के राज्य कोषाध्यक्ष दिनेश उपस्थित रहे.








Post a Comment

0 Comments