कहा कि वैश्विक महामारी कालखंड में कोई भी गरीब भूखा देश में नहीं रहे, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर नवंबर तक प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल/गेहूं मुफ्त में जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लाभुकों को मुहैया कराया जा रहा है जो आज गरीबों के लिए एक संजीवनी साबित हो रही है.
- जिले के विभिन्न इलाकों में निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में चला अभियान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहा 20 दिवसीय सेवा ही समर्पण अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 दिवसीय सेवा ही समर्पण अभियान के तहत सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र तथा बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा, उमरपुर, खूंटहा, मंझरिया , दलसागर, चुरामनपुर, अर्जुनपुर ,बरुना तथा करहंसी, चौसा प्रखंड के रामपुर, सरेंजा तथा चुन्नी, बक्सर नगर के पांडेपट्टी नई बाजार, मुसाफिरगंज अमला टोली, रामबाग , दर्जी महाला , बारी टोला सहीत जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर थैला सहित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के बीच मुफ्त में 5 किलो चावल/गेहूं वितरण किया गया.
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान बक्सर विधानसभा के प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कालखंड में कोई भी गरीब भूखा देश में नहीं रहे, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर नवंबर तक प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल/गेहूं मुफ्त में जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लाभुकों को मुहैया कराया जा रहा है जो आज गरीबों के लिए एक संजीवनी साबित हो रही है. केंद्र की सरकार सभी वर्गों के लिए आज युद्ध स्तर पर काम कर रही है. केंद्र की सरकार गरीबों के उत्थान के लिए हर स्तर पर हर क्षेत्र में प्रयासरत है.
कार्यक्रम में बक्सर प्रखंड भाजपा के उपाध्यक्ष अनु मिश्रा, जिला प्रवक्ता संजय शाह, वरिष्ठ नेता श्रीमन नारायण तिवारी, गोलू मिश्रा, रमेश कुमार वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, मनोज पांडे, सुनील कुमार सिंह, मनोज राय, पप्पू सिंह, शिवजी चौबे, सतीश तिवारी, अजय वर्मा, राम आशीष लाल, वीरेंद्र लाल, शशि भूषण राय, सुनील कुशवाहा, अमरनाथ प्रकाश राय, रवि चौबे, सत्येंद्र लाल, सुरेश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
0 Comments