जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से काम करेगा रोटरी क्लब ..

कहा कि कई सालों के अंतराल में इस साल संस्था के इंटरनेशनल अध्यक्ष शेखर मेहता के रूप में एक भारतीय चुने गए हैं. ऐसे में उन लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वैश्विक स्तर पर संस्था से जुड़े भारतीय अपनी क्षमता और सोच से समाज की बेहतरी के लिए योगदान दें. 


 






- स्थापना समारोह में शामिल होने पहुंचे दीजिए रोटेरियन संजीव कुमार ठाकुर ने कही बात
- कहा, वैश्विक स्तर पर संस्था से जुड़े भारतीय क्षमता और सोच के आधार पर करें समाज की बेहतरी का काम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब के डीजीई रोटेरियन संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि अगले साल के लिए संस्था का लक्षित वाक्य सर्व टू चेंज लाइफ है. इसी लक्षित वाक्य के तहत संस्था सामाजिक क्षेत्र में जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेगा. वह मंगलवार को बक्सर में क्लब के स्थापना समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. देर शाम आयोजित स्थापना समारोह से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में श्री ठाकुर ने कहा कि कई सालों के अंतराल में इस साल संस्था के इंटरनेशनल अध्यक्ष शेखर मेहता के रूप में एक भारतीय चुने गए हैं. ऐसे में उन लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वैश्विक स्तर पर संस्था से जुड़े भारतीय अपनी क्षमता और सोच से समाज की बेहतरी के लिए योगदान दें. उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान में संस्था ने अच्छा काम किया और दक्षिण एशिया में केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर भारत समेत अन्य सभी देशों से इस बीमारी को मिटाया जा चुका है. अब संस्था वैक्सीनेशन अभियान में भी बड़ी भूमिका निभा रही है. इस मौके पर बक्सर रोटरी के अगले सत्र के लिए अध्यक्ष चुने गए रोटेरियान सौरभ तिवारी और निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के साथा एजी संजय सर्राफ, डॉ . आरके सिंह , आशुतोष अस्थाना , प्रदीप जायसवाल , दीपक अग्रवाल , प्रदीप चौरसिया , ज्योति जोशी, मीना सिंह, एसएम साहिल, मनीष कुमार पांडेय, सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिहंका, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, अमरनाथ मधुकर, अनिल जायसवाल , प्रभुनाथ, सागर वर्मा और टीएन चौबे मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments