पिछले दिनों वह छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे हुए थे। छुट्टी बिताने के बाद वह पुनः ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कोटा-पटना एक्सप्रेस से खगड़िया लौट रहे थे. इसी बीच दिन में तकरीबन 1:30 बजे नदांव समीप ट्रेन से गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गए.
- खगड़िया में तैनात हैं आरपीएफ जवान
- छुट्टी बिता वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीडीयू - पटना रेल खंड पर नदांव के समीप कोटा-पटना एक्सप्रेस से गिरकर आरपीएफ़ के एक जवान बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बारा गांव के मूल निवासी सत्येंद्र यादव वर्तमान में खगड़िया जिले के मानसिंह पोस्ट पर तैनात हैं, जहां से पिछले दिनों वह छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे हुए थे. छुट्टी बिताने के बाद वह पुनः ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कोटा-पटना एक्सप्रेस से खगड़िया लौट रहे थे. इसी बीच दिन में तकरीबन 1:30 बजे नदांव समीप ट्रेन से गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गए.
वीडियो :
0 Comments