गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुए उनका बयान दर्ज किया गया. उन्होंने यह स्वीकार किया है कि वह शराब तस्करी के धंधे में शामिल थे. बाद में उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनका मेडिकल टेस्ट करा कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
- नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज गेट के समीप से हुई गिरफ्तारी
- घर में छुपा कर रखी थी शराब की खेप, तस्करी में शामिल होने के मिले साक्ष्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए नगर के कॉलेज गेट के समीप रहने वाले एक शराब तस्कर को शराब की खेप के साथ ही देसी कट्टा तथा कारतूस के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय पांडेय है. गुप्त सूचना मिली थी कि वह शराब तस्करी में शामिल हैं जिसके आलोक में उनके घर पर छापेमारी की गई घर से 7 बोतल 750 एमएल तथा 13 बोतल 180 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही उनके पास से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुए उनका बयान दर्ज किया गया. उन्होंने यह स्वीकार किया है कि वह शराब तस्करी के धंधे में शामिल थे. बाद में उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनका मेडिकल टेस्ट करा कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
0 Comments