कहा कि शिक्षा गुणवत्ता पर शिक्षकों को अनवरत, नियमित तथा अविरत कार्य करके अपनी पहचान बनानी चाहिए. शिक्षा, शिक्षार्थी एवं समाज के सर्वांगीण विकास पर शिक्षकों को भी लगातार कार्य करते रहना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी का दौर बीतने के बाद ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ ऑफलाइन क्लास भी समुचित तरीके से कैसे चले इसके लिए भी प्रयास होना चाहिए.
- डुमराँव मार्बल हाउस में आयोजित हुआ शिक्षा विभाग के उपनिदेशक का सम्मान समारोह
- मौके पर मौजूद रहे डुमराँव महाराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमराँव मार्बल हाउस में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक प्रेमचंद का अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए उपनिदेशक ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता पर शिक्षकों को अनवरत, नियमित तथा अविरत कार्य करके अपनी पहचान बनानी चाहिए. शिक्षा, शिक्षार्थी एवं समाज के सर्वांगीण विकास पर शिक्षकों को भी लगातार कार्य करते रहना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी का दौर बीतने के बाद ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ ऑफलाइन क्लास भी समुचित तरीके से कैसे चले इसके लिए भी प्रयास होना चाहिए. प्रधानाध्यापक बनाने के रास्ते में जो भी दिक्कतें सामने आ रही हैं, शिक्षा विभाग उन्हें दूर करने का प्रयास करेगा. यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में अमर भूषण एक कुशल नेतृत्वकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा जल्द ही शिक्षा विभाग के कार्यालय कर्मियों की भी नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा.
0 Comments