स्थानीय लोगों की मानें तो डुमराँव में भू-माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह किसी भी जमीन पर मकान बनाने वालों से रंगदारी से वसूली करते हैं, जिसके लिए वह नाना प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों वार्ड संख्या 16 में सामने आया था जहां रमेश केशरी नामक एक व्यक्ति के जमीन की बाउंड्री दबंगों के द्वारा तोड़ दी गई थी.
- डुमराँव थाना क्षेत्र के जंगली शिव मंदिर के समीप हुई घटना
- मामले में जांच के लिए पहुंचे हैं एसडीपीओ राज
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमराँव में जमीनी विवाद में चली गोली से ट्रेनिंग करने जा रहे ग्रामीण आवास सहायक समेत 2 लोग घायल हो गए. घायल ग्रामीण आवास सहायक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आरा रेफर कर दिया गया है वहीं, एक अन्य घायल व्यक्ति का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिमरी थाने के डुमरी निवासी आवास सहायक अरविंद कुंवर(35 वर्ष) को पेट में गोली लगी है. जबकि दूसरे घायल टुन्ना सिंह(50 वर्ष) को सिर में चोट लगी है, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिन में तकरीबन 1:30 बजे हुए इस घटना में 6 राउंड गोलियां चली हैं
घटना के संदर्भ में जमीन मालिक डुमरी निवासी संजय कुमार के परिजनों ने बताया कि संजय कुमार ने डुमराँव के जंगली बाबा शिव मंदिर के निकट खिरिया ब्रह्म स्थान के पास जमीन का एक प्लॉट खरीदा है, जिसकी बाउंड्री कराने के लिए वह शनिवार को अपने परिचितों के साथ वहां पहुंचे थे. जमीन की बाउंड्री कराई जा रही थी. एक तरफ से बाउंड्री हो गई थी उसके बाद दूसरे तरफ से बाउंड्री कराने की तैयारी हो ही रही थी तभी कोरान सराय निवासी राजन कुमार तथा अन्य लोग एक व्यक्ति काले रंग के स्कॉर्पियो में सवार होकर मौके पर पहुंचे और संजय कुमार को बाउंड्री करने से रोकने लगे.
इसी बीच बहसबाजी हुई और राजन कुमार ने गोलियां चला दी. गोली डुमरी से राज उच्च विद्यालय में चुनाव की ट्रेनिंग लेने के लिए जा रहे ग्रामीण आवास सहायक को जा लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े. उधर मारपीट में एक अन्य व्यक्ति टुन्ना सिंह भी घायल हो गए बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया जहां अरविंद कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आरा रेफर कर दिया गया. उधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ के के सिंह मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं.
मामले की जांच करने पहुंचे डुमराँव एसडीपीओ राज |
स्थानीय लोगों की मानें तो डुमराँव में भू-माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह किसी भी जमीन पर मकान बनाने वालों से रंगदारी से वसूली करते हैं, जिसके लिए वह नाना प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों वार्ड संख्या 16 में सामने आया था जहां रमेश केशरी नामक एक व्यक्ति के जमीन की बाउंड्री दबंगों के द्वारा तोड़ दी गई थी.
मामले में एसडीपीओ राज से बात करने पर उन्होंने बताया कि संतोष चौबे नामक किसी व्यक्ति के तरफ से गोली चली है मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो :
0 Comments