शहर स्तरीय संघ का कार्यालय आज दिनांक से कार्यरत हो गया, कार्यालय से फुटपाथी दुकानदारों के कल्याण हेतु सरकारी एवं गैरसरकारी योजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाएगा. उद्घटान के साथ ही कार्यालय में ई-श्रम कार्ड और पीएम स्वनिधि योजना हेतु निबंधन प्रारम्भ कर दिया गया है.
- बड़ी बाज़ार में "शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ" का खुला कार्यालय
- दुकानदारों के कल्याण हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं का होगा कार्यान्वयन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सिविल लाइन महात्मा गांधी बड़ी बाजार के समीप "शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ" के जिला कार्यालय का उद्घाटन नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इन्द्रप्रताप सिंह, समाजसेवी सूर्यप्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमिटी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम नारायण के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस दौरान जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि नगर में फुटपाथी दुकानदारों की कुल 7 मार्किट कमिटियां गठित है उन्ही के शहर स्तरीय संघ का कार्यालय आज दिनांक से कार्यरत हो गया, कार्यालय से फुटपाथी दुकानदारों के कल्याण हेतु सरकारी एवं गैरसरकारी योजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाएगा. उद्घटान के साथ ही कार्यालय में ई-श्रम कार्ड और पीएम स्वनिधि योजना हेतु निबंधन प्रारम्भ कर दिया गया है.
उद्घटान कार्यक्रम में सीएसएस के अध्यक्ष सत्यप्रकाश राय, टीएलएफ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार राम, मोहन प्रसाद, दशरथ प्रसाद, सगीर अहमद, अरुण सिंह, स्नेहा, खुशबू इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
0 Comments