सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चार जगहों पर कैंप लगाकर मुक्त ब्लड शुगर जांच की गई. जिसमें अपोलो अल्ट्रासाउंड, दहीबर गांव, पुराना चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार सभी दुकानों पर जाकर, पुस्तकालय रोड में सभी दुकानों पर जाकर, डायबिटीज मुक्ति अभियान चलाया जाता रहा.
- जिले में 4 जगहों पर लगाया गया था कैंप
- देशभर में एक करोड़ लोगों का हुआ ब्लड शुगर टेस्ट
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रोटरी क्लब तथा आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा जिले में संयुक्त रूप से मधुमेह मुक्ति अभियान के तहत सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चार जगहों पर कैंप लगाकर मुक्त ब्लड शुगर जांच की गई. जिसमें अपोलो अल्ट्रासाउंड, दहीबर गांव, पुराना चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार सभी दुकानों पर जाकर, पुस्तकालय रोड में सभी दुकानों पर जाकर, डायबिटीज मुक्ति अभियान चलाया जाता रहा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रोटरी के जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग तथा रोटरी के द्वारा चलाए गए इस अभियान में पूरे देश भर में एक करोड़ लोगों का ब्लड शुगर टेस्ट किया गया.
उन्होंने बताया कि बक्सर में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिन चार जगहों पर कैंप लगाया गया था उनमें अपोलो अल्ट्रासाउंड में उनके अतिरिक्त रोटेरियन आशुतोष कुमार अस्थाना, प्रभुनाथ प्रसाद तथा नीतू पाहवा मौजूद थे. इसके अतिरिक्त दहीबर गांव में रोटेरियन रवि किरण, पुराना चौक के दुकानों पर रोटेरियन संजय सर्राफ, रोटेरियन अनिल मानसिंहका तथा मंजेश केशरी एवं पुस्तकालय रोड की दुकानों पर रोटेरियन दीपक अग्रवाल तथा रोटेरियन एमएस साहिल के द्वारा यह अभियान चलाया गया.
0 Comments