स्थानीय वीर कुँवर सिंह कॉलोनी में विम्टा लैब्स लिमिटेड के कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ 15 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दौरान नगर में पहली बार "टेस्ट ऐट होम" की सुविधा लोगों को प्राप्त होगी.
- वीर कुँवर सिंह कॉलोनी में नित्या हेल्थ केयर के जाना जाएगा सेंटर
- घर पर पहुंच जाँच का सैम्पल कलेक्ट करेंगे प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नित्या हेल्थ केयर के द्वारा स्थानीय वीर कुँवर सिंह कॉलोनी में विम्टा लैब्स लिमिटेड के कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ 15 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दौरान नगर में पहली बार "टेस्ट ऐट होम" की सुविधा लोगों को प्राप्त होगी.
नित्या हेल्थ केयर के प्रोपराइटर साकेत कुमार ने बताया कि लैब में सभी तरह के जाँच यथा - खून, मूत्र आदि के जाँच की व्यवस्था होगी. इतना ही नहीं सभी सुविधाएं घर बैठे भी मिल सकेंगी. इसके लिए मोबाइल नंबर 8235639891 तथा 9155889520 पर संपर्क किया जा सकता है. कलेक्शन सेंटर के प्रशिक्षित कर्मी घर पर पहुंचकर सैंपल का संग्रह करेंगे तथा जांच रिपोर्ट घर तक पहुंचाएंगे.
साकेत कुमार ने बताया कि विम्टा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड देश में एक जाना माना नाम है जो कि जाँच की विश्वसनीयता का भरोसा देता है.
0 Comments