कई दशकों से ज्यादा समय से पंचायत के मुखिया पद पर काबिज रहने वाले परिवार से आने वाले विभोर कुमार द्विवेदी को मनोज कुमार सिंह नामक नए प्रत्याशी ने 243 मतों से हराते हुए जो शुरुआत की, वह शुरुआत अंत तक कायम रही.
सत्येंद्र कुमार सिंह, मुखिया, बाबूगंज इंग्लिश पंचायत |
- 3 पंचायतों में बचे पुराने मुखिया, 1 में समर्थित प्रत्याशी को मिली जीत
- 16 पंचायतों में 13 में दिख रहे नए चेहरे
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंचायत चुनाव में विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों के लगातार आ रहे परिणाम अब दूसरे प्रखंडों के पुराने प्रत्याशियों को डराने लगे हैं. ऐसा लग रहा है कि जनता उनके द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर उनकी मार्किंग कर रही है. नावानगर प्रखंड के जो चुनाव परिणाम प्राप्त हुए हैं उसके मुताबिक केवल तीन पंचायतों के निवर्तमान मुखिया ही अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं जबकि एक पंचायत में निवर्तमान मुखिया समर्थित प्रत्याशी को जीत मिली है. इसके अलावा अन्य 12 पंचायतों में सत्ता की चाबी जनता ने दूसरे हाथों में दे दी है. नावानगर प्रखंड के सिकरौल पंचायत में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के रिश्तेदार तथा ढाई दशकों से ज्यादा समय से पंचायत के मुखिया पद पर काबिज रहने वाले परिवार से आने वाले विभोर कुमार द्विवेदी को मनोज कुमार सिंह नामक नए प्रत्याशी ने 243 मतों से हराते हुए जो शुरुआत की वह शुरुआत अंत तक कायम रही हालांकि, बाबूगंज इंग्लिश पंचायत के निवर्तमान मुखिया सत्येंद्र यादव, भदार पंचायत की निवर्तमान मुखिया गीता देवी तथा आथर पंचायत की निवर्तमान मुखिया रेखा देवी ने अपनी कुर्सी बचा ली. इसके अतिरिक्त बेलांव पंचायत में पूनम देवी को विजयश्री मिली है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह निवर्तमान मुखिया समर्थित प्रत्याशी हैं.
मुखिया पद के विजेताओं की सूची :
जिला परिषद सदस्य
नावानगर उत्तरी-पश्चिमी
विजेता :कुसुम देवी
पति मुन्ना यादव
नावानगर पूर्वी
विजेता : राजू सिंह (अधिवक्ता) पूर्व जिप सदस्य
निकटतम : सुशीला देवी
0 Comments