सघन जांच अभियान में 55 लोगों से वसूला गया 75 हज़ार रुपये जुर्माना ..

बताया कि दानापुर रेल मंडल में 27 सितंबर से चलाए जा रहे अभियान में लाखों रुपये का जुर्माना सैकड़ों अनाधिकृत रेल यात्रियों से वसूला गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाता रहेगा जो बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. 

 





- रेलवे दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चला अभियान
- पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों में चलाया जा रहा अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए विभिन्न मंडलों में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत दानापुर मंडल के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें रेलवे दंडाधिकारी के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर 55 लोगों को पकड़ा जिनसे तकरीबन 75 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल में 27 सितंबर से चलाए जा रहे अभियान में लाखों रुपये का जुर्माना सैकड़ों अनाधिकृत रेल यात्रियों से वसूला गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाता रहेगा जो बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं अथवा अनाधिकृत रूप से प्लेटफॉर्म अथवा रेलवे परिसर में घूमते हुए पाए जा रहे हैं.











Post a Comment

0 Comments