डुमराँव में मतदान शुरु, 9 बजे तक आठ फीसद लोगों ने किया अपने अधिकार का प्रयोग ..

प्रखण्ड के 14  पँचायत के 200 बूथों पर 1,20,312 कुल मतदाताओं में 71,319 पुरुष और 62,160 महिला और 1 थर्ड जेंडर मतदाता छह पदों के लिए ईवीएम और बैलेट पेपर पर  वोटिंग कर रहे हैं. चुनावी मैदान में 14 पंचायतों में छह पदों के लिए कुल 1556 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. जिनके लिए मतदाता अपना मतदान कर रहे हैं. 

 







- डुमराँव प्रखण्ड के 14 पंचायतों के 1556 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला
- लोगों में खूब दिख रहा है जोश, शांतिपूर्ण है प्रक्रिया

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का कार्य शुरु हो गया है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं के बूथ पर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है. नवरात्रि का दूसरा दिन होने के बाद भी महिला एवं पुरुष मतदाताओं का हुजूम बूथ पर गांव की सरकार चुनने हेतु मतदान करने के लिए पहुंचा है.  




डुमराँव प्रखण्ड के 14  पँचायत के 200 बूथों पर 1,20,312 कुल मतदाताओं में 71,319 पुरुष और 62,160 महिला और 1 थर्ड जेंडर मतदाता छह पदों के लिए ईवीएम और बैलेट पेपर पर  वोटिंग कर रहे हैं. चुनावी मैदान में 14 पंचायतों में छह पदों के लिए कुल 1556 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. जिनके लिए मतदाता अपना मतदान कर रहे हैं. 


पूर्वाह्न 9:00 बजे तक 8 फीसद मतदान हो चुकी है जिसमें 7.5 फीसद पुरुष मतदान और 8.5 फीसद महिला मतदाता मतदान कर चुकी हैं. बता दें कि अनुमंडल के 14 पंचायत में कुल 1546 प्रत्याशी 6 पदों के लिए चुनावी मैदान में जमे हैं जिनके पक्ष में मतदाता अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं इसी दौरान एक खबर यह भी आ रही है कि कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है. जिसको ठीक करने का कार्य भी कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है. अभी तक पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.







Post a Comment

0 Comments