प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ एक-एक मतदाता से दरवाजे-दरवाजे जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण हकीमपुर पंचायत में देखने को मिला. पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रदीप राज उर्फ लालू यादव चुनाव प्रचार में लोगों से मिलते जुलते तथा अनुनय-विनय करते नजर आए.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कर रहे हैं जनसंपर्क
- मंदिर-मस्जिद हर जगह पहुँच कर रहे हैं प्राथना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के सभी पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी अपना चुनावी प्रचार जोर-जोर से कर रहे हैं. प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ एक-एक मतदाता से दरवाजे-दरवाजे जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण हकीमपुर पंचायत में देखने को मिला. पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रदीप राज उर्फ लालू यादव चुनाव प्रचार में लोगों से मिलते जुलते तथा अनुनय-विनय करते नजर आए.
उन्होंने अपनी जीत की प्रार्थना करने के लिए जहां देव मंदिरों में प्राथना की वहीं, मजार पर चादर चढ़ा जीत की आशीर्वाद मांगा. लालू यादव द्वारा हकीमपुर शुक्रवलिया खखड़ही मंगोलपुर व्यवस्था पुर सीधा बांध सहित पंचायत के सभी गांव में दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा विजयी होने का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मिले चुनाव चिन्ह पुल छाप क्रम संख्या 5 पर लोगों से मतदान करने की अपील की.
0 Comments