टीकाकरण से रोग मुक्त होगी फसल : जिला कृषि पदाधिकारी

बताया कि बीज टीकाकरण अभियान रथ को फ्लैक्स से सजाया गया है, जिसमें बीज टीकाकरण करने के तरीके बताए गए हैं. साथ ही किसानो के बीच बीज टीकाकरण का लाइव डेमो दिखाने हेतु अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन तथा पीयूष कुमार को रथ के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है.





- फसल टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ 
- रथ के माध्यम से होगा प्रचार प्रसार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : फसल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बीज टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ सदर प्रखंड स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर से  शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक गिरिराज कुमार एवं कृषि अभियंत्रण की सहायक निदेशक  प्रियंका कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. शुभारम्भ के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बीज टीकाकरण अभियान रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीज टीकाकरण रथ जिले के प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को लीफलेट एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूक करेगा. प्रगतिशील किसान बीजोपचार कर ही रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों की बुवाई करें. बीज टीकाकरण रथ के माध्यम से हर बीज को सुरक्षा का टीका करने हेतु जागरूक किया जाएगा. 






उन्होंने कहा कि बीज टीकाकरण से फसल अस्सी प्रतिशत तक बीमारियों से सुरक्षित हो जाती हैं. बीज को बुआई से पहले विभिन्न दवा से उपचारित करना बीज टीकाकरण का मुख्य उदेश्य है. पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक गिरिराज कुमार ने बताया कि बीज टीकाकरण अभियान रथ को फ्लैक्स से सजाया गया है, जिसमें बीज टीकाकरण करने के तरीके बताए गए हैं. साथ ही किसानो के बीच बीज टीकाकरण का लाइव डेमो दिखाने हेतु अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन तथा पीयूष कुमार को रथ के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. कृषि अभियंत्रण की सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी ने बताया कि बीज टीकाकरण एक सस्ती युक्ति है. अगर किसान बीज टीकाकरण के साथ रबी फसलो की खेती करे तो फसलों में मृदाजनित एवं बीज जनित अनेक प्रकार की रोग-व्याधि नहीं लगेगी. मौके पर प्रभारी उप परियोजना निदेशक विकाश कुमार राय, बबन सिंह, आत्माकर्मी रघुकुल तिलक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.






Post a Comment

0 Comments