इंटरमीडिएट छात्र करा सकेंगे अपने पसंद के कॉलेज में ऑनस्पॉट नामांकन, मिला दो दिनों का मौका, देखें पूरी सूची ..

वह सीधे अपने पसंद के कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकते हैं. खास बात यह है कि वह अपना नामांकन अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज अथवा 10+2 विद्यालय में करा सकते हैं. कॉलेज अथवा स्कूल प्रशासन के द्वारा नियमानुसार उनका नामांकन अपने यहां किया जाएगा. 

 






- 4 से 6 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है तिथि
- ऑनलाइन एप्लीकेशन देने के बाद नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थी होंगे पात्र

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जिले के 164 महाविद्यालयों में ऑन स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके तहत 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक इंटरमीडिएट के विद्यार्थी कला विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में अपना नामांकन करा सकते हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक जो छात्र किसी कारणवश ऑनलाइन एप्लीकेशन देने के बावजूद महाविद्यालय में नामांकन नहीं ले पाए थे वह सीधे अपने पसंद के कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकते हैं. खास बात यह है कि वह अपना नामांकन अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज अथवा 10+2 विद्यालय में करा सकते हैं. कॉलेज अथवा स्कूल प्रशासन के द्वारा नियमानुसार उनका नामांकन अपने यहां किया जाएगा. जिले के जिन 164 महाविद्यालयों तथा इंटर स्तरीय विद्यालयों में वैकेंसी है उनकी सूची नीचे दी गई है.

































Post a Comment

0 Comments