बताया कि नालसा एवम बालसा के निर्देशानुसार गॉंधी जयंती 2 अक्टूबर से बाल दिवस 14 नवंबर तक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस 44 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विधि सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.
जागरूकता रथ को रवाना करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश |
- 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा कार्यक्रम
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी सभी कार्यक्रमों की जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर 2 अक्टूबर को विधिक सेवा सदन से प्रभातफेरी सह जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
प्रभातफेरी व जागरूकता रैली में पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं सभी कार्यालय कर्मी शामिल हुए. रैली विधिक सेवा सदन से निकलकर बस स्टैंड पहुंच समाप्त हो गई. इस दौरान बारिश के फुहारों से भी किसी कर्मी का हौसला नहीं कम हुआ. सभी पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक हाथों में बैनर एवम पोस्टर के माध्यम से लोगों को न्याय के प्रति जागरूक किया.
जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि नालसा एवम बालसा के निर्देशानुसार गॉंधी जयंती 2 अक्टूबर से बाल दिवस 14 नवंबर तक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस 44 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विधि सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, का आयोजन कर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गॉंधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कार्यक्रम का समापन पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस पर किया जाएगा. देश की आजादी में उनकी भी भूमिका अहम थी. मौके पर धर्मेंद्र कुमार तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहित पैनल अधिवक्ता विद्या सागर तिवारी, प्रमोद कुमार मिश्रा, दीपिका केशरी, चंद्रकला वर्मा, प्रीति, नीतू, अरुणिमा कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार रितेश कुमार सुनील कुमार मनोज कुमार सुमित कुमार उपस्थित थे.
वीडियो :
0 Comments