पंचायत चुनाव : वीडियो : एक दिन में सर्वाधिक प्रत्याशियों ने किया नामांकन ..

मुताबिक नामांकन का कार्य बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग-अलग काउंटर बनाकर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों का नामांकन किया जा रहा है. जिससे कि एक साथ भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं उत्पन्न हो रही है. परिसर में प्रवेश के पूर्व ही एक अस्थाई द्वार बना दिया गया है जहां से केवल प्रस्तावक, समर्थक व प्रत्याशी को ही अंदर आने दिया जा रहा है. 


 





- कुल प्रत्याशियों की संख्या हुई 870, जिप के 21 प्रत्याशी मैदान में 
- जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आए बीडीओ व थानाध्यक्ष

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड में शुक्रवार को सर्वाधिक 457 लोगों ने पंचायत के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस प्रकार अब तक कुल 870 लोगों ने पंचायत के चुनाव मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. शुक्रवार को 46 मुखिया प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं, सरपंच के 28 प्रत्याशियों ने जबकि बीबीसी के 55 वार्ड सदस्य के 254 तथा पंच के 74 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. खुंटहा से एकमात्र एमबीए बीडीसी प्रत्याशी शिखा गौरव ने नामांकन किया उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास की योजनाओं के बेहतर कार्यालय के साथ महिलाओं के शिक्षा आदि के लिए उनके द्वारा प्रयास किए जाएंगे उनके पति तथा सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह ने यह कहा कि पिछले प्रत्याशियों के द्वारा केवल जनता को ठगने का कार्य हुआ है ऐसे में परिवर्तन आवश्यक है. 



सोंधिला से भीम कुमार सिंह ने ने बीडीसी पद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को धरातल तक पहुंचाने का कार्य वह बखूबी निभाएंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी के मुताबिक नामांकन का कार्य बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग-अलग काउंटर बनाकर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों का नामांकन किया जा रहा है. जिससे कि एक साथ भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं उत्पन्न हो रही है. परिसर में प्रवेश के पूर्व ही एक अस्थाई द्वार बना दिया गया है जहां से केवल प्रस्तावक, समर्थक व प्रत्याशी को ही अंदर आने दिया जा रहा है. इस कारण भीड़ नियंत्रित तथा व्यवस्थाएं बेहतर बनी रह रही हैं. 

वीडियो : 





जिप प्रत्याशियों के नामांकन के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धर्मवीर भारती ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के नामांकन के लिए शुक्रवार को कुल 12 लोग अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे थे. उनके नामांकन के बाद अब तक 10 पुरुष एवं 11 महिलाओं को मिलाकर कुल 21 प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य के रूप में मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रपत्र जमा करने के लिए प्रत्याशी के साथ-साथ केवल दो लोगों के आने की अनुमति है. शुक्रवार को रमडीहा की निवेदिता तिवारी ने भी जिप सदस्य के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया.

सदर प्रखंड में बेकाबू होने लगी भीड़ तो मोर्चा संभालने उतरे प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष :

सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को 1 दिन में सर्वाधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. यह संख्या प्रतिदिन होने वाले नामांकन ओं की संख्या से लगभग 2 गुना थी. ऐसे में प्रखंड कार्यालय परिसर के समक्ष बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई तथा अराजकता की स्थिति पैदा हो गई. इतना ही नहीं सड़क पर जाम होने के कारण स्कूली वाहन तथा अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यह नजारा देखते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नगर थानाध्यक्ष को फोन किया तथा उनके साथ स्वयं लाठी भांजते तथा भीड़ को हटाते हुए आवागमन को सुचारू बनाया.










Post a Comment

0 Comments