रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवती ने अपनी माँ के आशिक पर दुष्कर्म तथा उसके पिता के अपहरण का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि दुष्कर्मी एक दबंग व्यक्ति का बॉडीगार्ड है. आश्चर्यजनक रूप से मामले में सब कुछ जानने के बाद भी माँ तथा भाई के द्वारा युवती को मुँह बंद रखने को बाध्य किया जा रहा था.
- धनसोई थाना क्षेत्र में सामने आया रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला
- महिला थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, जाँच शुरु
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के एक गाँव में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवती ने अपनी माँ के आशिक पर दुष्कर्म तथा उसके पिता के अपहरण का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि दुष्कर्मी एक दबंग व्यक्ति का बॉडीगार्ड है. आश्चर्यजनक रूप से मामले में सब कुछ जानने के बाद भी माँ तथा भाई के द्वारा युवती को मुँह बंद रखने को बाध्य किया जा रहा था. महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच की जा रही है.
इस बाबत पीड़ित युवती ने अपने बयान में बताया कि गोवर्धनपुर के रहने वाले महेंद्र सिंह का उनकी मां के साथ तकरीबन 10 वर्षों से नाजायज संबंध है. घर आने-जाने के दौरान उसकी बुरी नजर उसके ऊपर पड़ गई इसी बीच पिछले सात सितंबर को उसे घर में अकेला पाकर महेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आश्चर्यजनक रूप से इस बात की जानकारी युवती ने जब अपनी मां को दी तो माँ ने कहा कि महेंद्र सिंह जो भी तुम्हारे साथ करता है उसको करने दो उससे 3 लाख रुपये लेने हैं. माँ की बात सुन घबराई युवती ने इस घटना की जानकारी अपने भाई को दी लेकिन भाई ने भी माँ की कही बातें दुहरा दी.
युवती के द्वारा इस बात का कड़ा विरोध करने तथा मामले को उज़ागर करने की धमकी देने पर उसकी माँ उसे लेकर अपनी बड़ी बेटी के यहाँ सूरत चली गई तथा उसे डांट-डपट कर इस बात के लिए बाध्य किया कि वह यह बात किसी को नहीं बताए. कुछ दिन बाद किशोरी की माँ पंचायत चुनाव में मतदान करने के बहाने वापस गाँव चली आई. चुनाव बीतने के बाद भी जब वह वापस सूरत नहीं गई तो युवती ने माँ को फोन किया लेकिन माँ ने दुष्कर्मी महेंद्र सिंह को फोन पकड़ा दिया. दुष्कर्मी ने युवती को धमकी देते हुए कहा कि वह अपना मुँह बंद रखे.
बाद में किशोरी सूरत से अपने गाँव पहुंची तथा अपनी चाची की सहायता से दुष्कर्मी महेंद्र सिंह के साथ ही अपनी माँ व भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें उसने यह भी बताया है कि उसकी माँ ने इसी वर्ष मार्च माह में 80 हज़ार रुपये में उसके पिता को भी किसी को बेच दिया है. पुलिस ने युवती का मेडिकल टेस्ट कराने के साथ ही न्यायालय के समक्ष उसका बयान दर्ज करा अनुसंधान शुरु कर दिया है.
वीडियो :
0 Comments