जैसे ही पुलिस को यह भनक लगी कि वह अपने पत्नी के नामांकन में पहुंचने वाला है. उसको घेरकर पकड़ने के लिए एएसपी राज ने रणनीति बनाई और सादे कपड़ों में पुलिस बल की तैनाती प्रखंड कार्यालय में कर दी गई.
ददनी यादव |
- एसएसपी राज के नेतृत्व में पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- काफी दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था कुख्यात
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दियारा इलाके का कुख्यात ददनी यादव अपने पत्नी के नामांकन के दौरान सिमरी प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया. वह जुलूस निकालकर भारी संख्या में लाव-लश्कर के साथ पहुंचा था. जिले के नियाजीपुर निवासी कुख्यात विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था तथा न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. वह काफी दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गिरफ्त से बाहर था.
बुधवार को जैसे ही पुलिस को यह भनक लगी कि वह अपने पत्नी के नामांकन में पहुंचने वाला है. उसको घेरकर पकड़ने के लिए एएसपी राज ने रणनीति बनाई और सादे कपड़ों में पुलिस बल की तैनाती प्रखंड कार्यालय में कर दी गई. दिन में तीन बजे जैसे ही वह लाव-लश्कर के साथ पहुंचा उसे घेर कर पकड़ लिया गया. यहाँ बता दें कि ददनी यादव की पत्नी उषा देवी नियाजीपुर खुर्द की निवर्तमान मुखिया हैं.
0 Comments