उनके विरुद्ध राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जो शिकायतें की गई थी उसके आलोक में जिला पदाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी. जांच प्रतिवेदन भेजा था उसमें उन पर लगाए गए आरोप सही पाए गए थे जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
- विभिन्न मामलों को लेकर भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के निर्देश पर हुई थी जांच
- तत्काल प्रभाव से राज्य मुख्याकलय में योगदान करने का दिया गया निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अपने व्यवहार को लेकर सदैव चर्चा में बने रहने वाले सिमरी अंचलादाधिकारी अनिल कुमार को राजस्व विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया गया है. उन्हें मुख्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है. उनके विरुद्ध राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जो शिकायतें की गई थी उसके आलोक में जिला पदाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी. जांच प्रतिवेदन भेजा था उसमें उन पर लगाए गए आरोप सही पाए गए थे जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
अंचलाधिकारी पर अपने अंचल कर्मी के साथ मारपीट करने बल्कि अंचल क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार युवती का मोबाइल छीनकर तोड़ देने, बालू-सीमेंट, सरिया का व्यवसाय करने वाले दुकानदार से मारपीट करने के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज कराए गए थे.
0 Comments