दृष्टि दिव्यांग बच्चों के साथ निकाला गया छड़ी मार्च ..

बाल केन्द्रित प्रशिक्षण जैसे 90 दिवसीय आवासीय स्पर्श प्रशिक्षण, वाणी विकास प्रशिक्षण, मनोविकास कार्यक्रम तथा विश्व दिव्यांगता दिवस की तैयारियों पर एवं सभी कार्यक्रमों को ससमय संपादित कराने तथा कार्यक्रम निर्धारित समय से प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया गया.




- सफेद छवि दिवस के मौके पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय से अंबेडकर चौक तक निकाला गया था मार्च

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : समावेशी शिक्षान्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यालय से अंबेडकर चौक तक सफेद छड़ी दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने छड़ी तकनीक का प्रयोग करते हुए मार्च किया. छड़ी तकनीक का ऐसा अनोखा दृश्य को देखकर लोगों में प्रेम एवं उत्साह की भावना जगी. लोग इस दृश्य को बार - बार निहार रहे थे क्योंकि, ऐसा अनोखा दृश्य इस शहर को देखने को नहीं मिला था. समारोह में जिला समावेशी शिक्षा के डॉ० प्रभात, डॉ० तेज बहादुर सिंह, विजय कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार (लेखा पदाधिकारी), मो०शहनवाज अख्तर एवं अजय कुमार के साथ विनोद कुमार पाण्डेय, राजकुमार, अरुण कुमार चौबे, रविरंजन कुमार, जय प्रकाश सिंह, विजय प्रताप, शारदानन्द मिश्रा, रविदत्त मिश्र, पूजा सिंह, सुनीता कुमारी, शान्ति कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे.

20 अक्टूबर को सभी प्रखंडों में आयोजित होगा सहाय्य उपकरण जांच शिविर : 

इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आरटी, बीआरपी एवं आरपी के साथ बैठक की गयी जिसमें दिनांक 20 अक्टूबर को सभी प्रखंडों में प्रारंभ होने वाली समावेशी शिक्षा संभाग अन्तर्गत सहाय्य उपकरण जाँच शिविर के सफल आयोजन हेतु चर्चा की गयी ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चे शामिल हो सके. इसके अन्तर्गत बाल केन्द्रित प्रशिक्षण जैसे 90 दिवसीय आवासीय स्पर्श प्रशिक्षण, वाणी विकास प्रशिक्षण, मनोविकास कार्यक्रम तथा विश्व दिव्यांगता दिवस की तैयारियों पर एवं सभी कार्यक्रमों को ससमय संपादित कराने तथा कार्यक्रम निर्धारित समय से प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया गया.











Post a Comment

0 Comments