वीडियो : नितीश कुमार के 15 वर्ष के शासनकाल में हर कोने तक पहुंची विकास की रोशनी : महाबली सिंह

राज्य में पुल-पुलिया, फ्लाईओवर आदि का निर्माण कर विकास के कार्य किए गए हैं. महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायती राज के क्षेत्र में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को कौशल योजना से प्रशिक्षित करके आत्मनिर्भरता के लिए अनुदान पर धनराशि उपलब्ध करा कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. नौकरियों में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जा रहा है.








- सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील के साथ आयोजित हुआ कार्यक्रम
- 'समदर्शी नेतृत्व, समावेशी विकास : 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम' का हुआ था आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जनता दल यूनाइटेड के द्वारा स्थानीय श्याम उत्सव वाटिका में नितीश कुमार के 15 वर्षों के कार्यकाल को लेकर एक कार्यक्रम 'समदर्शी-नेतृत्व, समावेशी विकास, 15 साल बेमिसाल' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में काराकाट सांसद महाबली सिंह कुशवाहा मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व परिवहन मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने की. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात उन्हें चांदी का मुकुट भी प्रदान किया गया.



मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पंचायत एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के 15 साल के बेमिसाल कार्यकाल की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह समझ सके कि किस प्रकार सरकार विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों को भवन, शिक्षक, बालिकाओं को साइकिल योजना से साइकिल, छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजना से जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. दूसरी तरफ हर पंचायत के पूर्ण विकास के लिए सात निश्चय योजना चलाकर गांवों के 'हर घर तक नल का जल' और पक्की गली तथा नाली पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त रोजगार के क्षेत्र में लोगों को आगे बढ़ाते हुए 'युवा उद्यमी योजना' चलाकर बेरोजगार युवाओं को अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.



राज्य में पुल-पुलिया, फ्लाईओवर आदि का निर्माण कर विकास के कार्य किए गए हैं. महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायती राज के क्षेत्र में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को कौशल योजना से प्रशिक्षित करके आत्मनिर्भरता के लिए अनुदान पर धनराशि उपलब्ध करा कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. नौकरियों में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जा रहा है.



कार्यक्रम में जिला प्रभारी अनिल कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह, डुमरांव विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम व्यास सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह, विंध्याचल सिंह कुशवाहा, वीर राय, दिनेश सिंह, योगेंद्र चौहान, दीनानाथ ठाकुर, संजय सिंह राजनेता, मनोज कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह लाला, शुकुल राम, उपेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रेम कुशवाहा, संजय सिंह, अशोक प्रजापति, भृगुनाथ रजक, उत्तम तिवारी, विमलेंद्र कुमार बबलू, श्याम जी वर्मा, जितेंद्र सिंह, सत्यानंद कुशवाहा, राहुल सिंह, मोहित कुशवाहा, राजा राम सिंह, दीन दयाल कुशवाहा, विवेक कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.





Post a Comment

0 Comments