अलग-अलग टीमों के द्वारा एक साथ एक समय में छापेमारी की गई और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है. जांच अभियान में कोई बाधा ना आए इसके लिए अब की बार पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल भी छापेमारी टीम में शामिल है.
- एसपी के निर्देश पर चलाया गया सघन जांच अभियान
- शामिल हैं छह अलग-अलग टीमें
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शराब बंदी कानून का बेहतर ढंग से अनुपालन कराए जाने के सीएम के सख्त निर्देश के बाद बक्सर में एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें नगर के कुल 29 होटलों में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार की टीम के अतिरिक्त 6 अलग-अलग टीमों के द्वारा एक साथ एक समय में छापेमारी की गई और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है. जांच अभियान में कोई बाधा ना आए इसके लिए अब की बार पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल भी छापेमारी टीम में शामिल है.
पहली टीम में नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार तथा अमन कुमार शामिल हैं. इस टीम के द्वारा गीतांजलि होटल, होटल विशाल, होटल अनीता पैलेस, बनारसी होटल, वैष्णवी क्लार्क इन, पैराडाइज होटल, अप्सरा होटल, चौरसिया लॉज, गंगा लॉज, शुक्ला लॉज में एक साथ छापेमारी की गई तथा एक-एक कमरे की तलाशी ली जा रही है वहीं, दूसरी टीम पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में बनी है, जिसमें टिकारी थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार तथा महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया शामिल हैं. यह लोग होटल जगत विहार, सिटी सेंटर इन, मिलाप होटल, राजेंद्र लॉज, तुलसी विश्राम गृह तथा बक्सर होटल में छापेमारी कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त औद्योगिक थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा गोलंबर के आसपास बने होटलों विश्वामित्र विहार होटल, स्टार होटल, रॉयल होटल तथा होटल एन हाईवे में छापेमारी की गई है, वहां भी जांच जारी है. अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष नंदू कुमार के द्वारा अपनी टीम के साथ समाहरणालय रोड इलाके में खुशी मैरिज हॉल, मातृछाया, स्वाद रेस्टोरेंट तथा श्याम उत्सव वाटिका में छापेमारी की गई है. सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह तथा पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड के अम्बेडकर चौक के समीप रॉयल पैलेस होटल, वृंदावन वाटिका, मैरिज हॉल में छापेमारी की जा रही है वहीं, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, अवर निरीक्षक, आलोक कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार की टीम के द्वारा एम्बेसडर होटल वैष्णवी होटल तथा दावत होटल में छापेमारी जारी है.
0 Comments