वीडियो : पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान : हेरोइन, गांजा व शराब की खेप बरामद, तीन महिलाओं समेत 7 तस्कर गिरफ्तार ..

पुलिस ने खलासी मोहल्ला, नया बाजार तथा शांति नगर इलाके में छापेमारी के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह सेतु पर सघन जांच अभियान चलाया. इस टीम का नेतृत्व अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार कर रहे थे वहीं, उनके साथ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार नगर थाने पुलिस के साथ-साथ रिजर्व महिला व पुरुष फोर्स मौजूद थे. 
जाँच अभियान में निकले नगर थानाध्यक्ष व अन्य





- नगर थाना के साथ - साथ जिले के इटाढ़ी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हुई बरामदगी
- भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर में अभियान चलने से अवैध कारोबारियों में हड़कंप


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हेरोइन, शराब तथा गांजे की खेप बरामद की गई है. नगर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में शांति नगर इलाके से पुलिस ने 155 ग्राम हेरोइन बरामद किया. इस बरामदगी के साथ ही पुलिस ने तीन महिला तस्करों समेत चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, नगर थाने की पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया था जिसमें पुलिस ने खलासी मोहल्ला, नया बाजार तथा शांति नगर इलाके में छापेमारी के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह सेतु पर सघन जांच अभियान चलाया. इस टीम का नेतृत्व अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार कर रहे थे वहीं, उनके साथ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार नगर थाने पुलिस के साथ-साथ रिजर्व महिला व पुरुष फोर्स मौजूद थे. 






बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जब नगर में निकले तो अवैध कारोबारियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. इस दौरान शांति नगर निवासी सीमा सिंह (27 वर्ष) को 18 ग्राम हेरोइन एवं 19 हज़ार 500 नगद, मुन्नी देवी(40 वर्ष) को 84 ग्राम हेरोइन व 15 सौ नगद,  ममता कुमारी को 15 ग्राम हेरोइन व 1400 नगद, मौसम सिंह(28 वर्ष) को 16 ग्राम हेरोइन व 2 हज़ार रुपये नगद के साथ पकड़ा गया. इस प्रकार कुल 155 ग्राम हेरोइन एवं 24 हज़ारे 400 रुपये नगद बरामद किए गए. इसके अलावे नगर थाना क्षेत्र के वीर कुँवर सिंह गंगा सेतु से अंग्रेजी शराब के छह टेट्रा पैक(180 एमएल प्रति) के साथ शिवपुरी निवासी 18 वर्षीय युवक बिट्टू पांडेय को पकड़ा गया. इसके अतिरिक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोप नगर निवासी विक्रमा राम के 37 वर्षीय पुत्र लालजी राम को 9 पुड़िया (31 ग्राम) गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया वही इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसुधर गांव निवासी चंदन गुप्ता को 26 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया.

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments