कारगिल विजेता सैनिक का निधन, शोक संवेदनाओं का लगा ताँता ..

यादव महासभा के जिला अध्यक्ष तथा उनके पौत्र चंदन यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को ही उनका निधन हो गया. जिसके बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार चरित्र निश्चित मुक्तिधाम में किया गया. 






- हृदयाघात से हुआ निधन, मुक्ति धाम में हुआ अंतिम संस्कार
- मौजूद रहे सामाजिक कार्यकर्ता व जान पहचान के लोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के निधुआ गांव निवासी कारगिल विजेता रह चुके भारतीय सेना के जवान हरिनारायण सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लग गया. यादव महासभा के जिला अध्यक्ष तथा उनके पौत्र चंदन यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को ही उनका निधन हो गया. जिसके बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार चरित्र निश्चित मुक्तिधाम में किया गया. 



उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों में उनके पुत्र डीएन सिंह, विमल सिंह, उत्तम सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव बबलू यादव, बरुना पंचायत के मुखिया तथा बीडीसी मुन्ना तिवारी, छात्र राजद नेता दीपक यादव, सुधीर कुमार गुप्ता,  समेत कई लोग मौजूद रहे. लोगों ने कहा, मृदुभाषी तथा सरल स्वभाव के धनी श्री सिंह का अचानक चले जाना व्यथित कर रहा है.








Post a Comment

0 Comments