ई-टिकट के अवैध व्यापार में सम्मिलित व्यक्ति को जेल ..

गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरपीएस लगातार अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला रहा है. किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा.

 





- डुमरांव में करते थे ई-टिकट का अवैध कारोबार
- आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने कहा, लगातार चलेगा अभियान 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ईटिकटिंग के अवैध कारोबार के आरोप में डुमरांव के से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान स्थानीय मोहम्मद खान की गली निवासी जफर अली, पिता - मोहम्मद असगर अली के रूप में हुई है.


उनके पास से चार अग्रिम रेल यात्रा तत्काल टिकट, पूर्व में उपयोग में लाए गए 30 तत्काल यात्रा टिकट, दो मोबाइल फोन तथा दो लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वह काफी दिनों से अवैध ई-टिकटिंग का काम करते थे.

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरपीएस लगातार अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला रहा है. किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा.







Post a Comment

0 Comments