बुधवार को हुए मतदान के पश्चात जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है. उसके मुताबिक इस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी अपनी कुर्सी को बचाने में कामयाब हो सकते हैं. मतदाताओं का भरोसा उन पर अब भी कायम है.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखंड के सभी 9 पंचायतों में बुधवार को हुए मतदान के पश्चात जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है. उसके मुताबिक इस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी अपनी कुर्सी को बचाने में कामयाब हो सकते हैं. मतदाताओं का भरोसा उन पर अब भी कायम है हालांकि, चुनाव के दौरान मतदाताओं का मन टटोलना जरा मुश्किल होता है लेकिन, हमारी टीम के व्यापक सर्वेक्षण में जो आम राय सामने आ रही है उसके अनुसार विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के उम्मीदवारों की यह स्थिति रह सकती है.
1. रामपुर कला पंचायत
आगे : अरविंद प्रसाद गुप्ता (निवर्तमान)
निकटतम :सम्पत राजभर
2. डिहरी पंचायत
आगे : शमीम उर्फ कल्लू मियां
निकटतम : रामाशंकर सिंह (निवर्तमान)
3. पलिया पंचायत
आगे : उषा देवी (निवर्तमान)
निकटतम : निवर्तमान हेमा देवी
(नोट : मामला नजदीकी)
4. जलीलपुर पंचायत
आगे : जाहिदा बीबी (निवर्तमान)
निकटतम : इंद्रावती देवी तथा उमरावती देवी
5. सिकरौल पंचायत
आगे : सहाबु नट (निवर्तमान)
निकटतम : विनोद नट
6. बनारपुर पंचायत
आगे : ममता देवी
निकटतम : शांति देवी
7. सरेंजा पंचायत
आगे : सुखराजी देवी
निकटतम : रमेश राय उर्फ पिंटू राय
8. चुन्नी पंचायत
आगे : जयप्रकाश राय
आगे : कंचन देवी
आगे : रामेश्वर नोनिया
(नोट: यहाँ काँटे का मुकाबला)
9. पवनी पंचायत
आगे : गिरिजा देवी (निवर्तमान)
निकटतम : पूनम ओझा
(काँटे की टक्कर)
(नोट : शुशीला देवी और रंजू देवी भी मुकाबले में)
जिप सदस्य चौसा
आगे : पूजा देवी
निकटतम : पूनम देवी
कैसे निकालते हैं एग्ज़िट पोल :
एग्ज़िट पोल चुनावी सर्वे का एक हिस्सा है. जब वोटर अपना वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकल रहा होता है तो उससे सवाल किया जाता है कि उसने किसे वोट दिया? इसी प्रक्रिया को व्यापक स्तर पर किया जाता है और बड़े स्तर पर जो नतीजे निकल कर आते हैं. वो एग्ज़िटपोल कहलाता है.
(नोट: एग्जिट पोल्स सर्वे के निष्कर्ष हैं. परिणाम इससे भिन्न हो सकते हैं)
0 Comments