नालसा की योजनाओं से अवगत हुए एक लाख से ज्यादा लोग ..

नालसा के द्वारा राष्ट्र स्तर पर चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम को अध्यक्ष सह जिला न्यायाधीश एवं सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र तिवारी के दिशा-निर्देशों एवं संरक्षण में जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाए जाने का कार्य पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है.




- जमीनी स्तर पर लोगों को किया जा रहा विधिक जागरूक
- पैनल अधिवक्ता गाँव-गाँव चला रहे हैं अभियान 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नालसा के द्वारा राष्ट्र स्तर पर चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम को अध्यक्ष सह जिला न्यायाधीश एवं सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र तिवारी के दिशा-निर्देशों एवं संरक्षण में जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाए जाने का कार्य पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है.




इसी क्रम में शनिवार को पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र के नेतृत्व में जन जागरूकता हेतु चल रहे न्याय रथ के द्वारा ब्रह्मपुर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें उनके साथ प्रो बोनो अधिवक्ता राजेश कुमार एवं राघव कुमार पांडेय के साथ-साथ बगेन गोला क्षेत्र में पूर्व से कार्य कर रहीं अधिवक्ता श्रीमती दीपिका कुमारी केशरी एवं गायत्री कुमारी वर्मा ने सहयोग दिया. इस दौरान लगभग 30 गांवों की लगभग 1 लाख 10 हज़ार की आबादी को नालसा की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया.










Post a Comment

0 Comments