कांग्रेस नेता को मातृ शोक, लोगों ने जताया दुःख ..

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ मनोज कुमार पांडेय की माता का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन पर कांग्रेस नेता के पैतृक गांव हरीकिशनपुर स्थित उनके आवास पर जिले के तमाम बुद्धिजीवी, नेताओं तथा सामाजिक लोगों ने पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की. 





- पैतृक आवास हरी किशुनपुर पहुंचे लोग
- परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ मनोज कुमार पांडेय की माता का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन पर कांग्रेस नेता के पैतृक गांव हरीकिशनपुर स्थित उनके आवास पर जिले के तमाम बुद्धिजीवी, नेताओं तथा सामाजिक लोगों ने पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की. 


गाँव पर पहुंच कर शोक प्रकट करने वाले पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष वार्ड पार्षद समाजसेवी संतोष पाठक, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम भाजपा नेता प्रदीप राय, राष्ट्रीय जनता जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह, जनता दल (यू) के नेता संजय सिंह राजनेता, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉ प्रमोद ओझा, चुरामनपुर पंचायत के मुखिया धनजी पांडेय, ग्रामीण बैंक प्रबंधक धनंजय सिंह, रविन्द्र ओझा, सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल त्रिवेदी, विमलेश पाठक, विनोद ओझा, लाली पांडेय, वार्ड पार्षद गुड्डू जी, वार्ड पार्षद भीम गोंड, त्रिलोकी मिश्रा, डॉ उमा पांडेय, अनिल उपाध्याय, शिवजी चौधरी, बिहारी मिश्रा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव कामेश्वर पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव डॉ सत्येंद्र ओझा, द्विवेदी दिनेश सहित सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की एवं डॉ० पांडेय व शोक संतप्त परिवार को साहस प्रदान करें.








Post a Comment

0 Comments