बुधवार से शुरू होगा सीताराम विवाह महोत्सव, देश-विदेश से पहुंचेंगे संत व श्रद्धालु ..

साकेतवासी महर्षि खाकी बाबा सरकार के 52 वें निर्वाण दिवस के मौके पर नया बाजार आश्रम में श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन अगहन कृष्ण द्वादशी 1 दिसंबर (बुधवार) से अगहन शुक्ल षष्ठी 9 दिसम्बर (गुरुवार) तक किया जाएगा. इस दौरान मंदिर बिहारी श्री राम जानकी जी का 20 वां पाटोत्सव भी मनाया जाएगा.






- राधाचार्य जी महाराज करेंगे श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण का पाठ
- रासलीला, रामलीला तथा प्रवचन का आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साकेतवासी महर्षि खाकी बाबा सरकार के 52 वें निर्वाण दिवस के मौके पर नया बाजार आश्रम में श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन अगहन कृष्ण द्वादशी 1 दिसंबर (बुधवार) से अगहन शुक्ल षष्ठी 9 दिसम्बर (गुरुवार) तक किया जाएगा. इस दौरान मंदिर बिहारी श्री राम जानकी जी का 20 वां पाटोत्सव भी मनाया जाएगा वहीं, स्वामी श्री राधाचार्य जी महाराज के द्वारा श्रीमद्वाल्मीकिय रामायण कथा का वाचन प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक किया जाएगा. साकेतवासी नारायण दास भक्तमाली मामा जी महाराज के सानिध्य में होता आ रहा आयोजन उनके परम शिष्य तथा आश्रम के महंत राजाराम दास शरण महाराज के दिशा-निर्देश में किया जाएगा. इस बार सभी कार्यक्रम विशाल आश्रम परिसर में ही आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए तकरीबन 1 माह पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.
साकेतवासी महर्षि खाकी बाबा सरकार

विवाह महोत्सव तथा अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए अधिवक्ता तथा मामाजी के परिकर राजीव कुमार राय बताते हैं कि सभी कार्यक्रम आश्रम के विशाल परिसर के अंदर ही आयोजित किए जाएंगे जिनमें कोरोना वायरस नियमों का ध्यान रखना अनिवार्य है. सुबह 4 बजे से 6 तक भक्तमाल कथा का पाठ फिर सुबह 9 बजे तक रामचरित मानस का नावाह पारायण पाठ फिर 9 बजे से 12 बजे तक रासलीला, दिन में 1 बजे से जनकपुर धाम से पधारे श्रृंगारी जी महाराज का पद गायन, अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक श्रीमद्वाल्मीकीय रामकथा सायं 7 बजे रात 9 बजे तक देश-विदेश से पधारे संतों का प्रवचन तथा रात्रि 9 बजे से 1 बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा.
साकेतवासी नारायण दास भक्तमाली मामाजी महाराज 










Post a Comment

0 Comments