1971 के शहीदों को युवाओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि ..

कमलदह पोखर पार्क में अवस्थित कारगिल शहीद स्मारक पर 1971 युद्ध मे शामिल सैनिकों के सम्मान में 50 वें विजय दिवस के अवसर पर 50 मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 



- कारगिल शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- शहीदों की याद में जलाई गई 50 मोमबत्तियां

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छात्रशक्ति व हिन्दू जागरण मंच के सयुंक्त तत्वाधान में स्थानीय कमलदह पोखर पार्क में अवस्थित कारगिल शहीद स्मारक पर 1971 युद्ध मे शामिल सैनिकों के सम्मान में 50 वें विजय दिवस के अवसर पर 50 मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रशक्ति के महामंत्री जितेश दूबे ने की.



इस अवसर पर मोमबतियां जलाने के पश्चात युवा मोर्चा के प्रदेश नेता सौरभ तिवारी ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए सौरभ ने कहा कि आज भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य के पराकाष्ठा के दिन है. इस अवसर पर भाजपा नेता विकास कायस्थ, मिथुन दूबे, विवेक चौधरी, प्रभाकर तिवारी, राहुल दूबे, अंजय चौबे, चन्दन सिंह, छात्रशक्ति के संजीव तिवारी, अविनाश मिश्रा, पवन पांडेय, शिवदानी सिंह, आकाशदीप, समरजीत, कृष्णा दूबे, छोटू, जीतू उपाध्याय समेत अनेक युवा उपस्थित रहे.





Post a Comment

0 Comments