जिले को प्राप्त हुआ 400 मीट्रिक टन डीएपी, आज से होगा वितरण : डीएओ

कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा. किसान अनावश्यक उर्वरक भंडारण न करें. जिले में उर्वरक कालाबाजारी में संलिप्त व्यक्तियों  पर कार्रवाई करने हेतु धावा दल जिले में सक्रिय है. किसानों के शिकायत पर उनका नाम गोपनीय रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी.




- जिले को राष्ट्रीय केमिकल एन्ड फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड के 400 मीट्रिक टन डी ए पी हुआ प्राप्त
- आरा रैक पॉइंट से बक्सर के विभिन्न प्रखंडों में होगा वितरित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीएपी उर्वरक की किल्लत के बीच राहत भरी खबर है. जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि, जिले के लिए राष्ट्रीय केमिकल एन्ड फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड के चार सौ मीट्रिक टन डी ए पी उर्वरक आरा रैक पॉइंट पर शनिवार को पहुँच चुका है. पहुँचने के साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में इसे उपावंटित कर दिया गया है. 




डीएओ मनोज कुमार ने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा. किसान अनावश्यक उर्वरक भंडारण न करें. जिले में उर्वरक कालाबाजारी में संलिप्त व्यक्तियों  पर कार्रवाई करने हेतु धावा दल जिले में सक्रिय है. किसानों के शिकायत पर उनका नाम गोपनीय रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी.






Post a Comment

0 Comments