धान अधिप्राप्ति में लापरवाह पैक्सों पर होगी कार्रवाई : डीएम

उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्सों को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति का कार्य कराना सुनिश्चित करें जिससे जिले के धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. 

 



- धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा
- अधिप्राप्ति बेहतर ढंग सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एक तरफ जहां जिले भर में किसानों के द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर गड़बड़ी की शिकायत की जा रही है वहीं प्रशासन भी अब इसको लेकर बेहद गंभीर है. जिला पदाधिकारी अमन अमन समीर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई. डीएम ने धान अधिप्राप्ति के संबंध में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्सों को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति का कार्य कराना सुनिश्चित करें जिससे जिले के धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. 

सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि जो पैक्स धान अधिप्राप्ति में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कारवाई की जाए. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर, स्थापना उप समाहर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.








Post a Comment

0 Comments