अपनी प्रतिभा से अक्षमता को मात देने वाले बच्चे पुरस्कृत ..

बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी बच्चों को भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया.




- विश्व दिव्यांगता दिवस पर कला भवन में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
-  बच्चों की प्रतिभा देख बड़ों ने दबाई दांतों तले अंगुलियां

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कला भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर के  किया. कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रखंडों में 29-30 नवंबर 2021 को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक प्रखंड से सर्वश्रेष्ठ आठ गतिविधियों में दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया जिन्हें कला भवन में आयोजित कार्यक्रम में दौरान पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रत्येक प्रखंड से चयनित बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को देखकर मौके पर मौजूद लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो उठे. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बक्सर, डुमरांव एवं चौसा के दिव्यांग बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी बच्चों को भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया.





कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने भी दिव्यांग बच्चों के मनोबल को बढ़ाया. बच्चों को पुरस्कार स्वरूप गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, प्रमाण पत्र, मेडल एवं एक पुस्तक भेंट किया गया. उप विकास आयुक्त के द्वारा 04 ट्राई साइकिल, 04 व्हीलचेयर, 05 एमआर किट तथा 11 प्रखंडों से चयनित एक एक बच्चे को हियरिंग एड एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी आपदा प्रबंधक हनुमान प्रसाद अग्रवाल, समाजसेवी सतीश चंद्र त्रिपाठी विवेक कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान), समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी, एमआईएस को-ऑर्डिनेटर, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कई स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग तथा विभिन्न प्रखंडों से आए हुए  दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे.







Post a Comment

0 Comments