जनहित में कुर्बानी देते रहेंगे कांग्रेसी सिपाही : विश्वनाथ राम

कहा कि कांग्रेस की स्थापना 1885 में देश के उत्थान एवं आजादी प्राप्त करने के लिए हुई थी. इस आंदोलन में जिन्होंने अपनी जानें गवाईं उन शहीदों के उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रण हर कांग्रेसी करने के लिए संकल्प लें. 




- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस
- काग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फहराया गया पार्टी का ध्वज


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में 137 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने पार्टी ध्वज फहरा कर किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की स्थापना 1885 में देश के उत्थान एवं आजादी प्राप्त करने के लिए हुई थी. इस आंदोलन में जिन्होंने अपनी जानें गवाईं उन शहीदों के उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रण हर कांग्रेसी करने के लिए संकल्प लें. हम कांग्रेस के सिपाही सदैव देशहित जनहित में अपनी कुर्बानी देते रहेंगे.



जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरसंचार संवाद में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन कर उनके सपनों को पूर्ण करने का अपना संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय एआइसीसी सदस्य डॉ मनोज पांडेय, साधना पांडेय, धनजी पांडेय, संजय पांडेय, राजारमन पांडेय, करुणानिधि दूबे, कमल पाठक, राम प्रसन्न द्विवेदी, भोला ओझा, चंद्रशेखर पाठक, राजू वर्मा, पप्पू दूबे, अजय तिवारी, गौरव राय, मणि शंकर पांडेय, मनोज ओझा, श्रीमन राय, रामाकांत चौबे, सुरेश जयसवाल, महिमा शंकर उपाध्याय, दिनेश राय, आनंद प्रधान, प्रकाश कुमार शर्मा, कंचन देवी, संजय सिंह, जमाल अली, स्वयं प्रकाश चौबे, धाकड़ पांडेय, अमन कुमार आदि शामिल रहे.






Post a Comment

0 Comments