सास पर बहू रही भारी, मुखिया बन पंचायत की बागडोर संभालने की तैयारी ..

आमतौर पर घरों में सास बहू की लड़ाई तो अक्सर देखने-सुनने को मिलती है लेकिन, इस पंचायत में घर के बाहर भी सास और बहू का मुकाबला देखने को मिला. जिसमें बहू सास पर भारी पड़ गई और उसे 355 मतों से विजयश्री प्राप्त हो गई.

 

लिट्टी सब्जी का आनंद लेते प्रत्याशी समर्थक

 



- राजपुर कला पंचायत की मुखिया बनी कविता देवी 
- भतीजे के पत्नी के साथ चाची का था मुकाबला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिमरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के जो परिणाम आए हैं वह इस मायने में अन्य प्रखंडों से अलग नहीं है कि वहां भी बदलाव की बयार बहती रही लेकिन, इस प्रखंड के एक पंचायत में हुए रोचक मुकाबले में बहू ने सास को हराकर मुखिया पद प्राप्त किया है. आमतौर पर घरों में सास बहू की लड़ाई तो अक्सर देखने-सुनने को मिलती है लेकिन, इस पंचायत में घर के बाहर भी सास और बहू का मुकाबला देखने को मिला. जिसमें बहू सास पर भारी पड़ गई और उसे 355 मतों से विजयश्री प्राप्त हो गई.

मामला राजपुर कला पंचायत का है जहां एतवारी देवी के मुकाबले में उनके भतीजे की पत्नी कविता चुनाव मैदान में थी. इस रोचक मुकाबले में जनता का विश्वास प्राप्त करने में कविता सफल रही और उसने 1513 मत प्राप्त हुए उनकी चाची एतवारी देवी को  1158 मत मिले. इस तरह ससुराल के पंचायत की सिरमौर बहू बन गई है.








Post a Comment

0 Comments