पिछड़े वर्ग के 11 गरीब परिवार को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है. कुमारी विभा रानी ने बताया कि सभी लाभुकों से पूर्व में राशनकार्ड व आधार कार्ड की छाया प्रति ली गई थी. सभी कागजातों की जांच कर कनेक्शन कटने के बाद सभी लाभुकों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है.
- आनंद एचपी गैस एजेंसी के द्वारा किया गया अभी तक
- 11 उपभोक्ताओं को दिया गया योजना का लाभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मुसाफिर गंज बाजार समिति रोड स्थित आनंद एच० पी० गैस एजेंसी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 11 उपभोक्ताओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. प्रोपराइटर कुमारी विभा रानी ने बताया की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत पाण्डेयपट्टी के पिछड़े वर्ग के 11 गरीब परिवार को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है. कुमारी विभा रानी ने बताया कि सभी लाभुकों से पूर्व में राशनकार्ड व आधार कार्ड की छाया प्रति ली गई थी. सभी कागजातों की जांच कर कनेक्शन कटने के बाद सभी लाभुकों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है.
लाभुकों ने नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. इसके लिए नगर के साथ साथ गांवो में शिविर आयोजित कर नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जाता है. वितरण कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संतोष कुमार, धनु यादव, बुलबुल पासवान, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे.
0 Comments