एक साल में रेलवे चाइल्डलाइन ने तीन दर्जन बच्चों को अपनों से मिलवाया ..

बताया गया कि रेलवे चाइल्ड लाइन बक्सर 23 जनवरी 2021 से अभी तक 35 भूले-भटके को उनके उचित संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जा चुका है. रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा कोविड के आपदा के दौरान 2 हज़ार 226 बच्चों को रेलवे स्टेशन पर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि दिया गया. स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में 480 बच्चो के परिवार को सूखा राशन वितरण किया गया.



- रेलवे चाइल्ड लाइन बाल सहायता समूह की हुई बैठक
- 22 सौ से ज्यादा बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन एवं 480 परिवारों को दिया राशन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे चाइल्ड लाइन के बाल सहायता समूह की द्वितीय बैठक का आयोजन सोमवार को हुआ. बैठक की अध्यक्षता रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार के द्वारा की गई. कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि रेलवे चाइल्ड लाइन बक्सर 23 जनवरी 2021 से अभी तक 35 भूले-भटके को उनके उचित संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जा चुका है. रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा कोविड के आपदा के दौरान 2 हज़ार 226 बच्चों को रेलवे स्टेशन पर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि दिया गया. स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में 480 बच्चो के परिवार को सूखा राशन वितरण किया गया. स्टेशन प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि रेलवे चाइल्ड लाइन का कार्य सराहनीय है. चाइल्ड हेल्प डेस्क का भी निर्माण जल्द ही हो जायेगा.


जिसमें मुख्य रुप से जीआरपी के थाना प्रभारी रामाशीष चौधरी, सीटीआई अजय कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत) देवेंद्र कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण पदाधिकारी स्वाति कुमारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मदन सिंह, बालगृह अधीक्षक रेवती कुमारी, रेलवे चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार, जिला   चाइल्डलाइन के समन्यवक पवित्र कुमार, संतोष कुमार भारती, अवधेश पाठक, सोनी पांडेय, शिमला, अंजू, मनोज, दीपक कुमार, विकाश, चंदन, धर्मेंद्र इत्यादि लोग शामिल हुए.












Post a Comment

0 Comments