मफ्ती दे रहा मुफ्त कपड़े पाने का अवसर ..

ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लाया गया है यहाँ दो कपड़ो की खरीद पर तीसरा मुफ्त दिया जा रहा है. यह योजना शनिवार से प्रारंभ हुई है और काफी कम समय के तक ही ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं. 






- नगर के श्री चंद्र मंदिर के सामने है शोरूम
- दो कपड़ों की खरीद पर तीसरे कपड़े की कीमत वापस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ठंड के मौसम में नगर में कपड़ों के पसंदीदा ग्रांड मफ़्ती के द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लाया गया है यहाँ दो कपड़ो की खरीद पर तीसरा मुफ्त दिया जा रहा है. यह योजना शनिवार से प्रारंभ हुई है और काफी कम समय के तक ही ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं. 

जानकारी देते हुए प्रोपराइटर दौलत चंद गुप्ता ने बताया कि नगर के श्रीचन्द्र मंदिर के सामने स्थित शोरूम ग्राहक अपने पसंद की कपड़ों की खरीदारी के साथ-साथ इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

उन्होंने बताया कि ग्राहक यदि दो कपड़ों की खरीद करते हैं और तीसरा कपड़ा वह नहीं भी लेते हैं तो उनके कुल भुगतान राशि से उतनी राशि घटा दी जा सकती है. प्रोपराइटर ने बताया कि कंपनी के द्वारा समय-समय पर इस तरह की योजनाएं ग्राहकों के लिए लाई जाती रहती हैं.








Post a Comment

0 Comments