ड्यूटी कर अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से बक्सर आ रहे थे. तभी बरुना स्टेशन के समीप ट्रेन को धीमा होता देख वह ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे जिसमें वह जा ट्रेन से गिर गए और सीधे ट्रेन के नीचे चले गए.
- चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में हुआ हादसा
- दानापुर से लौट कर आने के क्रम में हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बरुना रेलवे स्टेशन के समीप अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से कटकर रेल कर्मचारी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की सूचना परिजनों को दी गई. मृतक औद्योगिक थाना के वरुणा विट्ठलपुर गांव का रहने वाला रेल कर्मचारी उपेंद्र यादव हैं.
बुधवार की सुबह उपेंद्र यादव दानापुर से ड्यूटी कर अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से बक्सर आ रहे थे. तभी बरुना स्टेशन के समीप ट्रेन को धीमा होता देख वह ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे जिसमें वह जा ट्रेन से गिर गए और सीधे ट्रेन के नीचे चले गए.
जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मृतक बरुना विठ्ठलपुरा के रहने वाला रेल कर्मचारी उपेंद्र यादव हैं. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
0 Comments