उन्होंने लगभग रोते हुए अपनी व्यथा बताई. भर्राई आवाज में मतदान कर्मी ने कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है. पत्नी अस्पताल में है और वह चुनावी ड्यूटी में. अगर छुट्टी मिल जाती तो मेहरबानी होती.
- केशोपुर पंचायत के केंद्र संख्या 14 कुंवर सिंह भवन, विशुनपुर में तैनात हैं कर्मी
- साथी कर्मी ने भी कहा, रात दो बजे से ही आ रहा है फोन पर मुस्तैद हैं कर्मी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिमरी प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के लिए मतदान का कार्य शुरू है. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर जमा हैं. मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग इतने उत्साहित हैं कि दिन में 12:00 बजे तक तकरीबन 30 फीसद मतदान हो चुका है. मतदान केंद्रों पर अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आ रही है. प्रखंड के केशोपुर मतदान केंद्र पर जहां चुनावी ड्यूटी में लगे एक कर्मी ने पत्नी की तबीयत खराब होने के बावजूद मतदान केंद्र पर अपनी ड्यूटी जारी रखी. इसी बीच मतदान केंद्र पर पहुंचे जिला पदाधिकारी अमन समीर से उन्होंने लगभग रोते हुए अपनी व्यथा बताई. भर्राई आवाज में मतदान कर्मी ने कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है. पत्नी अस्पताल में है और वह चुनावी ड्यूटी में. अगर छुट्टी मिल जाती तो मेहरबानी होती. डीएम ने भी सहानुभूति पूर्वक उनकी बातों को सुना. उन्होंने पूछा फिर क्या वह सही कह रहे हैं इस बार अन्य मतदान कर्मियों ने भी अपनी सहमति दी और कहा कि अस्पताल से मतदान कर्मी को रात दो बजे से ही बार-बार फोन आ रहा है. मतदान कर्मी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिला पदाधिकारी से उन्होंने अपनी बात को रखा है डीएम ने भी आश्वस्त किया है.
वीडियो :
0 Comments